Site icon

The Presidential Palace: A Comprehensive Guide to a Rashtrapati Bhavan Visit”राष्ट्रपति भवन जिसे अब आम आदमी भी देख सकता है”

Rashtrapati Bhavan visit

rashtrapati bhavan visit अब आम आदमी भी राष्ट्रपति भवन को पास से निहार सकता है| ब्रिटिश कालीन यह बिल्डिंग आज राष्ट्रपति भवन के नाम से जाना जाता है| यदि आप यहाँ जाने का मन कर रहे है तो इस लेख के माध्यम से वो सभी जानकारी जो आपकी यात्रा को सरल बनायेगी |इस लेख में भारत में अवस्थित राष्ट्रपति भवन जो दिल्ली , शिमला और हैदराबाद में अवस्थित है |आप यहाँ क्या देख सकते है और पास कैसे बनवाये और क्या क्या देख सकते है|भारत में शिमला ग्रीष्मकाल राष्ट्रपति का निवास है, अब यह निवास भारतीय पर्यटक के लिए खोल दिया गया है|भारत में राष्ट्रपति भवन भारत के 3 जगहों में अवस्थित है, और तीनो भवन पर्यटकों के लिए खोले गए|

राष्ट्रपति भवन दिल्ली क्या देख सकते है:

यह दिल्ली में अवस्तिथ है इसके चार हिस्से पर्यटकों के लिए खुले है जिसमे राष्ट्रपति भवन मुख्य बिल्डिंग , अमृत उद्यान , संग्रहालय, चेंज ऑफ़ गार्ड को देख सकते है|

राष्ट्रपति भवन मुख्य बिल्डिंग:(rashtrapati bhavan visit main building)

राष्ट्रपति भवन की मुख्य बिल्डिंग विजिट करने से पहले बहुत से बाते जरूर जाने महत्वपूर्ण जानकारी मेरे द्वारा दी जा रही है

यदि कोई जानकारी विजिट से लेकर प्राप्त करनी है तो-

Visitors Facilitation Cell
Tel. No. : 011-23013287,
23015321 Extn. 4662
Fax No. 011-23015246
Email : vmc@rb.nic.in

rashtrapati bhavan visit slot :

राष्ट्रपति भवन में लास्ट विस्टिंग एंट्री 4 PM है इसलिए जब भी rashtrapati bhavan visit का प्लान बनाये तो टाइम का जरूर ख्याल रखे|

  • 9:30-10:30
  • 10:30:11:30
  • 9:30-10:30
  • 10:30:11:30
  • 11:30: 12:30
  • 12:30:1:30
  • 1:30-2:30
  • 1:30-2:30
  • 2:30-3:30
  • 3:30-4:30

Rastrapati bhavan visit main building booking online link-

RASHTRAPATI BHAVAN visit MUSEUM:

RASHTRAPATI BHAVAN visit संग्रहालय को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है |इस संग्रहालय में जो भी आर्ट या मून स्टोन को भी देख सकते है |कुछ विशेष बाते का ख्याल रखी जो निम्न है –

1 -संग्रहालय की बुकिंग ऑनलाइन ही उप्लभ्धय है|

2-सिर्फ 5 बुक स्लॉट उप्लभ्धया है प्रत्येक स्लॉट में 250 विज़िटर विजिट कर सकते है |

3-राष्ट्रपति भवन संग्रहालय की एंट्री गेट नंबर 30(Mother Teresa Crescent Road) और पार्किंग तालकटोरा स्टेडियम में उप्लभ्धया है |

9:30am, 11:00am, 12:30pm, 2:00pm &
3:30pm. Entry will not be permitted after 04:00pm

4-मोबाइल फ़ोन ले जा सकते है रजिस्ट्रेशन चार्ज 50 रुपए पर पर्सन है और बुकिंग कैंसिल नहीं की जा सकेगी

5-पहचान पत्र जरूर अपने साथ लाये |

6-अन्य जानकारी के लिए-

Visitors Facilitation Cell (Museum)
Phone: 011-23015321 Extn. 4751
Email: kumarsamresh@rb.nic.in.

Rastrapati Bhavan visit main building booking online link-

rashtrapati bhavan visit कुछ सुझाव:

मुख्य बिल्डिंग और संग्राहलय की बुकिंग स्लॉट के अनुसार करे जिससे समय बचेगा| सबसे पास का मेट्रो स्टेशन उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन है |मुख्य बिल्डिंग विजिट करने जब जाये फ़ोन लेकर जाये मुख्य बिल्डिंग के बाहर आप पिक्चर क्लिक कर सकते ,अंदर एंट्री पर क्लॉक रूम पर जमा हो जाता है, तो वहाँ की सुनहरी यादो को आप मोबाइल में जरूर संजोये |यदि राष्ट्रपति भवन विजिट से जुडी यदि और कोई जानकारी लेना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट पार विजिट करे|

all image credit-Wikimedia commons.

Exit mobile version