यह बीच दक्षिणी गोवा में स्तिथ है जो कॉनकोना पर अवस्थित है यह मडगाव से 40 K.M. की दूरी पर है|

credit-wikimedia commons

सुनहरी रेत से घिरे तट जो लगभग 1.6 km  का है ज्यादा भीड़ भाड़ न होने की वजह से यह पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है|

सूर्यास्त का नजारा यहाँ आने वाले पर्यटको को तारो ताजा कर देता है यहाँ बहुत सारी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी लुतफ उठा सकते है

credit-wikimedia commons

इस बीच की सबसे खूबसूरत बात है आप भी मछली पकडने का भी आनंद उठा सकते है डॉलफिन को भी देखने जा सकते है

credit-wikimedia commons

नौकायन का भी आनद लेते हुए डॉलफिन मायावी बटरफ्लाई और हनीमून समुद्र तट की यात्रा पर जा सकते है|

credit-wikimedia commons

मूक शोर दलों के लिए भी यह बीच जाना जाता है जिसका मतलब कान में हैडफ़ोन लगा कर अपनी ही धुन में खो जाना

credit-wikimedia commons

यही पास में नेपच्यून प्वाइंट हर शनिवार को रात 9 बजे से होने वाली साइलेंट पार्टी का लुत्फ़ भी उठा सकते है यहाँ हो- घूमने का आदर्श समय नवम्वर से मार्च के बीच पर्यटकों की बाढ़ सी आई होती है|

मानसून के बाद, जब पानी का स्तर कम हो जाता है, तो यहाँ ढेर सारी रंग-बिरंगी तितलियाँ देखने को मिलती हैं।

credit-wikimedia commons

बटरफ्लाई आइलैंड

बटरफ्लाई आइलैंड पर जाने के लिए नावों का उपयोग किया जा सकता है, जो इस यात्रा को और भी रोमांचक बना देता है।

ये हट्स समुद्र के पानी पर तैरते हुए बने होते हैं,इन फ्लोटिंग हट्स में रहकर समुद्र की लहरों की ध्वनि के साथ सोने और जागने का आनंद ले सकते हैं।

credit-wikimedia commons

फ्लोटिंग हट्स