Baga beach

बागा बीच , उतरी गोवा में स्तिथ में एक खूबसूरत क़स्बा है जिसका तट बेहद खूबसूरत है जहा हर साल लाखो लोग विदेशी पर्यटकों के बीच विशेष स्थान रखता है

इस बीच पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी जिसमे पैरासेलिंग का आनद उठाया जा सकता है पर्यटक डॉलफिन देखने जा सकते है

यहाँ की सुनहरी रेत, पाम के पेड़, बागा नदी ,का संगम अपने आप में देखना काफी सुखद रहता है

Wikimedia commons

यह बीच राजधानी पणजी से 16 KM है इसी तट पर बागा नदी का संगम है|

Wikimedia commons

बागा बीच में सी फ़ूड का भंडार है जहा पर्यटक खाने का लुत्फ़ उठा सकते है |गोवा कार्निवाल यहाँ का फेमस अट्रैक्शन पॉइंट है जहा पर्यटक डांस म्यूजिक और ढेर सारा फन पर्यटक एन्जॉय कर सकते है|

Wikimedia commons

ज्वार आने के समय इस बीच की तट रेखा काफी कम हो जाती है |लहरों की उंचाई काफी ज्यादा होती है यह बीच पर्यटकों के मध्य सनबाथ के लिए बहुत फेमस है|

Wikimedia commons

बागा बीच पर सूर्यास्त का दृश्य बेहद आकर्षक होता है। कई लोग विशेष रूप से सूर्यास्त देखने के लिए यहाँ आते हैं और इस समय का आनंद लेते हैं।

Wikimedia commons

बागा बीच मार्केट से शॉपिंग करना भी एक खास अनुभव है, जहाँ विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट्स, ज्वेलरी और कपड़े मिलते हैं

Wikimedia commons

बीच के किनारे कई कैफे और रेस्टोरेंट हैं जो स्थानीय गोअन व्यंजनों के साथ-साथ समुद्री खाने का स्वाद प्रदान करते हैं।

pexels

यहाँ कई स्पा और मसाज सेंटर हैं जो विभिन्न प्रकार की थेरपी सेवाएं प्रदान करते हैं।

needpix.com

Thanks for Watching!