यह पणजी से 21 KM की दूर पर अवस्थित है यह उतरी गोवा में पर्यटको के बीच काफी लोकप्रिय है

यहाँ का पिस्सू बाजार पर्यटकों के बीच ख़रीददारी के लिए जाना जाता हैयही पर ओजरान के गहने मिलते हैं

यहाँ पर  80 फ़ीट ऊँचे टावर से बंजी जम्पिंग परगालैडिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ़ उठा सकते है

यहाँ का सूर्यास्त का नज़ारा पर्यटकों को अपने अंदर ऊर्जा से भरपूर भर देता है यहाँ का करीला बीच शेक बहुत प्रषधिय है जहाँ से सफ़ेद रेत का नज़ारा देखते ही बनते है

यहाँ की सबसे ज्यादा भीड़ विदेशी पर्यटकों की होती है|अंजुना बीच का दो किलोमीटर तक का समुद्री किनारा कैफे, कॉफी शॉप, बार, गेस्टहाउस जैसी विभिन्न तरह की गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

अंजुना बीच पर देशी-विदेशी हर तरह के सैलानी योग, स्पा, नैचरल थरेपी जैसी गतिविधियों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।