sanjay ghandhi national park मुंबई के बोरीवली में स्तिथ है मुंबई के रहवासियों के मध्य काफी लोकप्रिय है| इसे विश्वव में पहला महानगरीउद्यान का दर्जा प्राप्त है| इसकी स्थापना 1942 में कृष्णगिरि नेशनल पार्क था जिसे 1969 में बोरोवली नेशनल पार्क और बाद में 1981 में इस पार्क को बोरीवली से नाम परिवर्तित करके sanjay gandhi national park कर दिया गया| जो 104 वर्ग किलोमीटर में फैला है sanjay gandhi national park के अंदर आज भी कृष्णगिरि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म है, जो toy train का प्लेटफार्म है |प्रत्येक साल लगभग 20 लाख के आस पास पर्यटक इसे देखने के लिए आते है|
संजय गांधी पार्क का मौषम: “sanjay ghandhi national park weather”
mumbai WEATHERSanjay gandhi national national park map:
संजय गांधी पार्क कहा स्तिथ है?
sanjay gandhi national park पहुंचने के लिए बोरीवली रेलवे स्टेशन वाया महात्मा गांधी मार्ग से 1 km के दूरी पर स्तिथ है , जिसे पर्यटक पैदल चलकर या ऑटो के माध्यम से भी जा सकते है |
जिसका किराया Rs 20 per person आता है|
sanjay gandhi national park parking charge:
इस sanjay gandhi national park में यदि आप पर्सनल वाहन से यात्रा कर रहे है तो यहाँ पार्किंग की भी व्यस्था है |जो एंट्री गेट के बाये तरफ है|
2 wheelar charge | Rs 61 |
4 wheelar charge | Rs 242 |
Sanjay Gandhi National Park tickets /Entry Fees:
adult(वयस्क) | 85 रुपए |
kids(बच्चे) | 45 रुपए |
with camera | 235 रुपए |
Sanjay Gandhi National Park Timings:
Sanjay Ghandhi national park की टाइमिंग 9 am से 5:30 pm तक होती है लकिन पार्क सुबह 5:30am से ओपन हो जाता है मॉर्निंग वाक पास बनवाकर सुबह घूमने आ सकते है मॉर्निंग वाक पास मंथली बनता है जिसका चार्ज 250 रुपए है |
Sanjay Gandhi National Park Cycling:
संजय गाँधी नेशनल पार्क में साइकिलिंग की सुविधा भी उप्लभ्धय है और आप अपनी पर्सनल साइकिल भी नियत शुल्क अदा कर , पार्क का आनंद ले सकते है |पार्क में एंटर करते ही साइकिल स्टैंड है , जिसका किराया 2 घंटे का RS 80 है जिसमे Rs 300 डिपाजिट किये जाते है साइकिल जमा करने के बाद डिपाजिट वापस कर दिए जाते है|
यदि आप पर्सनल साइकिल खुद की ला रहे है तो उसका किराया Rs26 है|
और जाने : link
Sanjay Gandhi National Park Safari:
संजय गांधी नेशनल पार्क में लायन सफारी भी उप्लभ्धय है , जिसे एक बस के माध्यम से पूरा ट्रिप घुमाया जाता है जिसका चार्ज Rs130 per person होता है और इस ट्रिप का पूरा समय अंतराल 25 minute का होता है यहाँ टाइगर भी पिंजड़े में ही देख पायंगे , बस से बहार निकलने की परमिशन नहीं है |
kanheri caves:
संजय गांधी नेशनल पार्क में एंटर करते ही साइकिल स्टैंड के पास ही बस स्टैंड है |जहा से kanheri caves के लिए बस जाती है जिसका किराया Rs10 per person होता है|
ये ग़ुफाये 2400 साल पुराणी बौध्य केव्स है ,जिसकी एंट्री फेस Rs 24 per person है cave-1 चैत्यगृह है जो अधूरी है यह 2 मंजिला है cave -3 आज भी पूरी तरह सुरक्षित है जिसमे बौध्य की बड़ी प्रतिमायै विराजमान है , यहाँ पर आप मेडिटेशन भी कर सकते है |यहाँ से उपर सीढ़ी के द्वारा जाया जाता है जहा छोटी बड़ी कुल मिलाकर 109 केव्स है |
BOATING LAKE IN SANJAY GHANDHI NATIONAL PARK:
संजय गांधी नेशनल पार्क से दहिसार नदी निकलती है बरसात के सीजन में यहाँ पर पर्यटक बोटिंग का भी लुफ्त उठाते है| पैडल वाली बोट , जिनमे 2 सीटर और 4 सीटर है 2 सीटर का किराया Rs 85 है और 4 सीटर का किराया Rs 173 है और बोटिंग का समय 15 मिनट निर्धारित है और पास में स्तिथ झरना में पर्यटक नहाने का लुफ्त उठाते है|
Gandhi tekdi in sanjay ghandhi national park:
यह टेकड़ी उचाई में स्तिथ है , जहा तक जाने के लिए सीढ़ियां है और वह तक जाने में 25 मिनट का समय लगता है जहा से आप पूरे नेशनल पार्क का व्यू देख सकते है और वह पर बने viewpoint से पिक्चर भी क्लिक कर सकते है| और यही पर कृष्णगिरि प्लेटफार्म है जो कोरोना के बाद से बंद है , लकिन आप इसी ट्रेक के रास्ते वापस आ सकते है लेकिन रस्ते में बहुत से जानवर दिख सकते है ,तो उनको भी देखने का आनंद उठा सकते है|
musuem in sanjay ghandhi national park:
इस नेशनल पार्क में 2 musuem है |
- first musuem जिसमे पक्षी एनिमल जानवर देखे जा सकते है , जिनके स्किन ओरिजनल है |
- कैट फॅमिली का musuem है जिसमे वर्ड में जितनी भी कैट की प्रजाति है उनकी आर्टिफीसियल प्रतिमा बानी है |
- दोनों ही Musuem में निशुल्क है|
और भी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट कर सकते है- link
cycling in sanjay gandhi national park?
yes, साइकिलिंग की सुविधा उप्लभ्धया है नेशनल पार्क की साइकिल और पर्सनल साइकिल , सीमित चार्ज देकर इस्तेमाल कर सकते है |
sanjay gandhi national park monthly pass?
yes ,नेशनल पार्क द्वारा मंथली पास भी बनाये जाते है जिनका टाइम मॉर्निंग 5:30 से 8 am तक रहता है , पास बनवाने के लिए आप इनके बोरीवली स्तिथ ऑफिस में संपर्क कर सकते है |इसका चार्ज Rs 250 per month है |
sanjay gandhi national park toy train?
कोरोना के बाद से इसकी सेवा उप्लभ्धय नहीं है जल्द हे हम इसे चलते हुए देखंगे |
sanjay gandhi national park time?
morning 9 o'clock to evening 5:30 o'clock.
nearest railway station to sanjay gandhi national park?
Borivali railway station,
sanjay gandhi national park reviews?
महानगर के बीच स्तिथ विश्व का ऐसा पहला नेशनल पार्क है ,| यहाँ पर लायन सफारी , cat musuem , बोटिंग , viewpoint , kanheri caves , और बहुत सारे पार्क का आनंद ले सकते है|