Lotus Temple DELHI: A Symbol of Peace and Harmony:लोटस टेम्पल

surendra

lotus temple Delhi

“Remembrance of God is like the rain and dew, which bestow freshness and grace on flowers and hyacinths, revive them and cause them to acquire fragrance, redolence and renewed charm.”

-Bahá’í Writings

लोटस टेम्पल की खुछ विशेष बातें:(lotus temple delhi)

credit=wikimedia commons
  • भारत में कमल की आकृति हिन्दू और बौध्य धर्म में काफी पवित्र मन जाता है |और इसका अर्थ होता है शांति का प्रतीक कीचड में खिलने के बाद भी इसकी पवित्रता बनी रहती है|
  • lotus temple Delhi का उद्घाटन 1986 में किया गया था |और नववर्ष 1987 की 1 जनवरी से श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था|
  • lotus temple Delhi मंदिर के वास्तुकार फर्जीबरज सहाबा थे | हर देश में मंदिर स्थापत्य की बुनयादी रुपरेखा उस देश की संस्कृति को ध्यान में रखकर डीजाइन किया गया है|
  • यहाँ जाना पूरी तरह से निशुल्क है|
credit=wikimedia commons

credit = divineart
  • lotus temple Delhi पर्यटकों और श्रद्धालु की लिए सुबह 9:30 से खुलकर सूरज डूबने तक खुला रहता है|
  • यहाँ जाना पूरी तरह से निशुल्क है|
  • यहाँ पहुंचने की लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन कालका जी मेट्रो स्टेशन है|
  • दिल्ली की भागमभाग भरी दुनिया से खुछ पल यदि आप अपने साथ बिताना चाहते है तो यहाँ जरूर आये |
  • यहाँ की खूबसूरत पार्क ,और यहाँ पर पसरी शांति आपको मंत्र मुग्धा कर देगी जहा आपको बार बार मन करेगा आने को ज्यादा जानकारी की लिए आप इनकी वेबसाइट विजिट कर सकते है|

और भी देखेlink

lotus temple Delhi की माध्यम से इस मंदिर की विसेसता को बताया गया है|

आप अपने कमेंट और सुझाव मुझे मुझे ईमेल करके दे सकते है यदि मेरे द्वारा दी गए जानकारी आपको पसंद आती है तो आप अपने दोस्तों की बीच भी शेर करे |

where is lotus temple situated in delhi

Bahapur, Kalkaji, New Delhi,

lotus temple in delhi is related to which religion

बहाई संप्रदाय का पूजा स्थल है

lotus temple delhi which god

not believe god. but they read every religion text.

Hello friends, my name is Surendra, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Travel through this website.

Leave a Comment

Exit mobile version