Site icon

how to reach manali from delhi:दिल्ली से मनाली कैसे जाये|:

मनाली हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्तिथ है | व्यास नदी के किनारे ,कुल्लू पहाड़ी के आखरी
झोर पर स्तिथ है | समुद्र तल से मनाली की अवस्थित 2050 मीटर है | मनाली आज भी दिल्ली के दिलो में बसता है |हिल स्टेशन की पहली पसंद मनाली हे . लोगो के मन में ये सवाल how to reach Manali from delhi , आता है|
इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी पॉसिबल रास्तो को आपसे शेर करूँगा , जिससे मनाली ट्रिप करे तो आपको आसानी हो,|

मनाली घूमने का सबसे सही समय क्या है |:

मनाली का तापमान वर्ष भर -7 डेग्रे से 30 डिग्री तक रहता है ,नवम्बर , जून, जुलाई में बरसात होती है|
यदि इन मंथ में आप घूमने जाने का प्लान के रहे है तो गवर्मेन्ट जानकारी को संचार माध्यम से जानकारी प्राप्त करते रहे, और खुछ सावधानी के साथ इस सीजन में भी आप प्लान कर सकते है |
जैसे गुड क्वैलिटी के बूट , अम्ब्रेला , जो वह पर भी आप माल रोड से ले सकते है |
मनाली वर्षभर पर्यटकों से भरा रहता हे , सही समय नवम्बर से मार्च इन मंथ में मनाली पुरे बर्फ के चादर से ढके रहते है, गर्मी के सीजन मई भी मई ,जून ,सितम्बर ,अक्टूबर में भी प्लान कर सकते है |
दिसम्बर का महीना हनीमून सिटी के नाम से आज भी नवविवाहित जोड़ा मनाली को ही चुनते है ||

मॉल रोड मनाली में क्यों फेमस है :

why maal road famous in manali , माल रोड में सिटी का आकर्षण वहां का बाजार जिसमे शोरूम , वुडेन प्रोडक्ट, ज्वलेरी , और पर्यटकोंके बीच वहां के वूलेन कपडे काफी पसंद किये जाते है |
यहाँ पर गवर्मेन्ट के सरकारी ऑफिस ,म्युनिसिपल कारपोरेशन का ऑफिस, पुलिस हेडक्वार्टर , ब्रिटिश कालीन बिल्डिंग मई आज भी संचालित होती है जो पर्यटकों के बीच इन बिल्डिंग का आकर्षण आज भी देखा जाता है |

manali route map & manali wheather :

live update Manali Whether/Manali temperature,-यहाँ पर देख सकते है, आज का मनाली का wheather forecast.

मनाली कैसे पहुंचे ?

मनाली पूरी तरह से पहाड़ो में अवस्थित है , यहाँ पर रेलवे स्टेशन नहीं है , और एयरपोर्ट से कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ. घरेलु हवाई पट्टी भून्तर एयरपोर्ट जो दिल्ली और चंडीगढ़ से जुड़ा है,मनाली तक बस, कैब, फ्लाइट से भी कर सकते है |

by road:

दिल्ली से nh-1 जो अम्बाला होते हुए चंडीगढ़ nh-22 से होये हुए nh-21 बिलासपुर कुल्लू होते हुए मनाली पाउच सकते है,दिल्ली से मनाली की दूरी 544 km है, और चंडीगढ़ से मनाली की दूरी 310 km है , कुल्लू से 270 km है |

route map– delhi – chandigarh — bilaspur – surendranagar — mandi – kullu – naggar manali..

by bus:

मनाली , आस पास के सभी प्रमुख नगरों से जुड़ा है | जिसमे कुल्लू, शिमला , चंडीगढ़ , दिल्ली है |
जिसमे हिमांचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बस सबसे सस्ते दर में उप्लभ्धय है | दिल्ली से मनाली का रेंट 800 रुपए है, व लगने वाला टाइम 16 घंटे है, | प्राइवेट बस भी उपलब्ध्या है , जिनका रेंट 1200 से 1400 के बीच है , और लगने वाला टाइम 12 ऑवर लगता है |
सभी तरह के बस की बुकिंग link से कर सकते है |

by train:

मनाली रेल मार्ग से नहीं जुड़ा है,nearest railway station manali-

by cab:

मनाली पूरी तरह से बस, कैब से जुड़ा है , पास के एयरपोर्ट से भी कैब से ही आना पड़ताहै,
delhi to manali by cab भी गुड ऑप्शन है | कैब लेते टाइम ये बात जरूर ध्यान रखे कैब की लिमिट कितने है, 4 सीटर कैब 4 day ,rupey 1056 , उसके बाद 11रुपए /km के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है.
ज्यादातर केस में लिमिट क्रॉस हो जाती है , दिल्ली से 4 सीटर इंडिका,suv, 5 सीटर इर्तिका , 6 सीटर इन्नोवा भी उप्लभ्धय है, अधिक जानकरी के लिए link में जा सकते है ,
5 day की बुकिंग रेट अलग हो जाते है. ऑलमोस्ट 3000 का अंतर आ जाता है..

by flight:

मनाली से पास में एयरपोर्ट कुलु मनाली एयरपोर्ट है, जहा से कैब आसानी से मनाली तक की उप्लभ्धय है, जिसका रेंट 2500 से 3000 Rs. के बीच होता है , व 5 ऑवर का समय मनाली पहुंचने में लगता है ,
मनाली प्राइवेट बस स्टैंड से 1.5 KM है , जो पैदल चल कर जाया जाता है, जो लगने वाला टाइम 20 मिनट होता है,|

दिल्ली से कुल्लू मनाली एयरपोर्ट की रोजाना की उड़ान है , जिसका रेंट 7000 से 1200 के बीच होता है , यदि trip planning manali 40 days पहले करती है तो फ्लाइट के रेट में 4000 का अंतर आ जाता है|

मनाली में क्या क्या देखे ?

ACTIVITI IN MANALI:

OTHER FACT:

मेरे अनुसार यदि आपकी यात्रा DELHI TO MANALI का प्लान कर रहे है तो बस का ऑप्शन चुने, जिससे बार बार चेंज करने से बचे |
पर्सनल कार का ऑप्शन तभी चुने जब ड्राइवर का अनुभव पहाड़ी सड़को में चलाने का अनुभव रहा हो |

Exit mobile version