Baga beach उत्तरी गोवा में स्तिथ एक क़स्बा है| जो बार्देज में स्तिथ है|बागा तट उत्तरी गोवा में स्तिथ एक क़स्बा है जो बार्देज में स्तिथ है| यह पणजी से 16 K.M. की दूरी पर अवस्तिथ है इस तट को हिप्पियों ने 60 के दसक में खोजा था और गोवा आने में इनका ये महत्वपूर्ण स्थान बन गया था | बागा नदी के तट पर सुनहरी रेत और नदी का मुहाना पर स्तिथ से बहुत से पंक्षी का घर है ,यह जगह पर्यटकों के मध्य सूर्यास्त और सूर्योदय को देखना, यहाँ का रात्रीजीवन संस्कृति ,यहाँ के भोजनालय, जल से जुडी हुयी गतिविधियां, यहाँ के मार्किट. ऐसी बहुत से जानकारी इस लेख में मेरे द्वारा लिखी जा रही है|
baga beach के आस पास की संस्कृति:
गोआ लम्बे समय से पुर्तगालियों के अधीन होने से यहाँ की संस्कृति में पुर्तगालियों की संस्कृति का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा नृत्य , खानपान और संगीत यहाँ के संस्कृति का अभिन्य अंग बन गए है यहाँ के प्रमुख पर्व में से सेंट जेवेरियर्स पर्व , कार्निवल , और क्रिसमस का पर्व गोवा संस्कृति को अपने में समेटे हुए है बागा बीच के पास सेंत अलेक्स चर्च लोकल लोगो के मध्य पूजनीय स्थल है हिंदुवो के पर्व में कलश उत्सव और संगोत्सव मनाया जाता है और नॉविडेड एक कृषि उत्सव है जो सम्पूर्ण गोवा में मनाया जाता है|
baga beach के आसपास घूमने की जगहे:
पुर्तगाली संस्कृति से भरा पूरा संसार आपको देखने को मिल जायेगा जिसमे चर्च मुख्यता से देखी जा सकती है बागा बीच के पास लेडी ऑफ़ पायटाइट चर्च को देख सकते है जो 300 साल पुराना है सेंत जेवियर को समर्पित चर्च कासा दी रेटीरोस को देख सकते है और अन्य जगहों में सलीम अली पक्षी अभयारण्य, अगुआड़ा फोर्ट और शांतादुर्गा मंदिर को भी देख सकते है नजदीक बीच में कलंगुट बीच अंजुना बीच भी जा सकते है|
baga beach के रात्रिकालीनजीवन संस्कृति:
गोवा आने वाले पर्यटकों के मन में यहाँ की नाइटलाइफ़ कल्चर को जीने और जानने को उत्सुकता अपने आप में बहुत कुछ बयां कर देती है तो बागा बीच एक दम परफेक्ट है रात्रिकालीन संस्कृति को एक्स्प्लोर करने के लिए यहाँ के कुछ प्रसद्धिय स्थान_
- कैफ़े मामबोस : यहाँ डिस्को का आनंद ले सकते है जो रात को ही मुख्यत खोले जाते है जिनका प्रवेश षुल्क 2000 से 2500 तक होता है लकिन प्रवेश षुल्क परवर्तित होता रहता है
- टीटो क्लब: यहाँ तो फुल बॉलिवुड को बजाय जाता है जिसकी धुन में आप तिरक सकते है यह सुबह 4 बजे तक खुले रहते है|
baga beach में करने के लिए क्या कुछ है:
बागा बीच में करने के लिए क्या कुछ है जिसमे मुख्यतः सूरज को डूबते हुये देखना हर पर्यटक को खाश बनता है सुबह के समय शांत वातावरण और लहरों के स्पस्ट आवाज के साथ इस बीच में घूम सकते है यहाँ पृ बहुत से योगा सेण्टर भी जिसकी सेवाएं भी ले सकते है पूरा दिन आप सेक और कुर्सियों में बैठकर समुद्र को एकटक निहार सकते है ऐसी बहुत सी सुविधावो से यह बीच फुल पेशा वसूल जगह है|
पानी से जुडी गतविधियां:
पानी से जुडी गतविधियां जिसमे मुख्यतः वोट राइड वाटर स्कूटर जेट स्की पैरा सीलिंग कयाकिंग का आनद उठा सकते है बागा नदी के पास बने लैगून को भी विजिट कर सकते है और वोट के माध्यम से डॉल्फिन को भी देखा जा सकता है यहाँ बच्चो के लिए मानसून फन पार्क भी है जो भारत का पहला इन्फ्लाताब्ले वाटर स्पोर्ट्स पार्क है बचो के मध्य ब्लू व्हेल वाटर पार्क को भी बचे देखने की ज़िद करते है|
और भी देखे: “SEASIDE SPLENDOR: A JOURNEY THROUGH GOA BEACHES
baga beach घूमने का सही समय:
baga beach वर्ष भर में किसी भी समय को चुन सकते है लकिन पर्यटकों गोवा नवम्बर से मार्च के मध्य गोवा में अलग ही चार्म होता है यहाँ का मौषम भी काफी सुकून भरा रहता है यदि आप मार्च से जून के मध्य प्लान कर रहे है तो यहाँ की उमश भरी दोपहर को आप होटल के रूम में ज्यादा समय देंगे यदि आपको बरसात में घूमना पसंद है तो तो भी आप बागा बीच को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है उफनती बागा नदी और बीच के चौडई भी कम हो जाती है बहुत सारे रूल्स रेगुलेशन के साथ आप इसकी यात्रा कर सकते है अन्यथा लम्बा फाइन के लिए भी तैयार रहे|
कुछ जरूरी बातें:
यदि आप बरसात में आने का प्लान कर रहे है तो बढ़िया रैनकोट छाता क्वालिटी शूज अपने साथ जरूर रखे पानी में जाने की परमिशन नहीं होती लगभग 50 % संफ सनक्रीम का इस्तमाल टैनिंग से बचने के लिए जरूर करे|
baga beach के आसपास के बाजार:
baga beach आने वाले पर्यटक पिस्सू बाजार ख़रीददारी के लिए काफी प्रषधिय है के बीच यह साप्ताहिक है जो बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम को 4 बजे तक लगता है यहाँ कपड़ो का कलेक्शन , हेंडीक्राफ्ट रोजमररा की चीजे सस्ते दामों में ले सकते है मोलभाव भी चीजों को और सस्ता बना देता है बागा बाजार भी काफी प्रसिध्य है यहाँ ओपन मार्किट जिनमे तेरो कार्ड रीडर से भविस्य टेरो को जान सकते है बीच के किनारे खुले सैलून और और सरीन में भी रंग रोगन करा सकते है अक्टूबर से मार्च के बीच यहाँ का नेपाली बाज़ार भी पर्यटकों के मध्य काफी चर्चा का विषय रहता है|
baga beach कैसे आये:
baga beach सड़क मार्ग से नज़दीकी एयरपोर्ट , रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जुड़ा हुआ है|
by bus:
यदि आपके द्वारा baga beach बस के माध्यम से आना चायते है तो बागा बीच के पास बस अड्डा नहीं है यहाँ से निकटम बस स्टैंड पणजी बस स्टैंड है जहा से रेंटेड कार , गाड़ी , और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी चुन सकते है|
by train:
baga beach के नजदीकी रेलवे स्टेशन थिविम है जो बागा बीच से 19 KM है करमाली और मार्गो रेलवे स्टेशन से भी बागा बीच की यात्रा कर सकते है|
by flight:
यदि आप वायुयान के मध्याम को चुनते है तो नजदीकी एयरपोर्ट डाबोलिम एयरपोर्ट है जो baga beach के नजदीकी एयरपोर्ट है जिसकी दूरी 41 km है और स्थानीय संस्धान जैसे कैब के माध्यम से पहूँच सकते है|
विशेष बाते:
इसके माध्यम से baga beach से जुडी बातो को लिखा गया है आप अपना एक्सपेरिंस मुझे ईमेल कर सकते है इसके माध्यम से बागा बीच से जुडी बातो को लिखा गया है आप अपना एक्सपेरिंस मुझे ईमेल कर सकते है यदि आप बच्चो के साथ जा रहे तो पानी में ध्यान से जाने दे टाइड के समय बीच का स्थान काम हो जाता है इसलिए वह पर दी जा रही निर्देश को ध्यान पूर्वक सुने |
2 thoughts on “बागा बीच के बारे में सम्पूर्ण जानकारी:baga BEACH GOA all information in hindi”