यहाँ का सूर्यास्त का नज़ारा खुला समंदर नीला पानी सुनहरी रोशनी लोगो को मंत्रमुग्ध कर देती है
यह बीच अपने स्वादिस्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है जिसमे यहाँ का प्रषधिय ग्रीक फ़ूड लोगो को बहुत पसंद आता है|
मुख्यता यह बीच रात्रिकालीन पार्टियों के लिए प्रषधिय पा चूका है पर्यटक यहाँ रात की पार्टियों को एन्जॉय करते है|
यहाँ पर पर्यटक पानी से जुड़े स्पोर्ट्स का भरपूर लुत्फ़ उठाते है जिसमे बनाना राइड, परसेल्लिंग, बम्पर राइड, जेट स्कीइंग प्रमुख है |
इस बीच के पास रुकने के वो सभी साधन उपलब्ध्य है जो आपकी जेब के अनुसार एक दम उचित है|
यहाँ पर जर्मन लोगो के द्वारा लगाया जाने वाला पिष्षु बाज़ार लोगो को अपनी और आकर्षित करता है जहा की वस्तुए लोगो को बहुत पसंद आती है
यह बीच घूमने का सबसे सही टाइम नवम्बर से मार्च के बीच पर्यटकों का ताँता लगा रहता है
44 KM की दूरी पर निकटम एयरपोर्ट गोवा एयरपोर्ट है नज़दीकी रेलवे स्टेशन थिविम है और पणजी बस स्टैंड यहाँ से 20 की दूरी पर अवस्थित है